गस्त के दौरान पुलिस के साथ मारपीट करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार*_ ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पर तैनात आरक्षियों के साथ अभद्रभाषा एवं मारपीट करने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 22.08.2021 की रात्रि को थाना बकेवर पर तैनात आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार एवं सुरज कुमार को फैटम मोबाइल पर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगायी गयी थी । जिसके क्रम में उक्त आरक्षियों द्वारा बकेवर चौराहा भरथना रोड पर गश्त की जा रही थी । तभी कठेरिया समाज वाली गली की तरफ रात्रि करीब 10:30 बजे काफी लोग खडे हुए दिखायी दिए । वहॉ जाकर आरक्षियों ने देखा कि वादल कठेरिया व उसके भाई शीपू, व छोटू सडक पर आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली –गलौज कर रहे थे । जिसके संबंध में दोनो आरक्षियों द्वारा उनको समझाने की कोशिश की गयी तो वादल,शीपू छोटू व अन्य लोगो द्वारा आरक्षियों के साथ गाली – गलौज करते हुए लाठी –डंडो के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड दी गयी । जिसमें दोनो आरक्षियों को काफी चोटे आयी । उक्त घटना के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0स0 394/21 धारा147,148,353,332,504,506 भादवि बनाम 10 व्यक्ति नामजद एवं 8-7 व्यक्ति (महिला एवं पुरुष) के विरुद्द अभियोग पंजीकृत किया गया ।प्रकरणं के संबंध मे तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आरक्षियों के साथ मारपीट करने वाले व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी । इसी क्रम में आज दिनांक 23.08.2021 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कल दिनांक 22.08.2021 की रात्रि को थाना बकेवर पर तैनात आरक्षियों के साथ मारपीट करने वाले कुछ अभियुक्त पूर्वी तिराहे पर कंचन गैस एजेन्सी के पास खडे है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कंचन गैस एजेन्सी के पास 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । गिरफ्तार अभियुक्त में
1. रामअवतार उर्फ करेला पुत्र नत्थू सिहं निवासी ग्राम नौसंगपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. जयवीर सिहं पुत्र अतवल सिहं निवासी पटेल नगर थाना बकेवर इटावा
3. पिंकू पुत्र सियाराम निवासी अमौथा जनपद मैनपुरी
4. अवधेश कुमार पुत्र नबाब सिहं निवासी पटेल नगर थाना बकेवर इटावा
5. रामकुमार पुत्र नबाब सिह निवासी पटेल नगर थाना बकेवर इटावा पुलिस टीम- निरी0 राजेश सिंह थाना प्रभारी बकेवर ,उ0नि0 नीरज शर्मा,उ0नि0 नितिन कुमार ,उ0नि0 प्रशान्त कुमार, उ0नि0 संजय सिंह ,का0 चिन्टू धामा,का0 दर्शन कुमार ,का0 समित, का0 रमन, का0 ललित,का0 आनन्द, का0 विनीत, का0 शिवकुमार, का0 नरेन्द्र कुमार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.