न्यूज़ वाणी आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस द्वारा दिनांक 19.08.2021 को थाना बलरई क्षेत्र में ट्रक से बैटरी एवं डीजल चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को चोरी की हुयी 02 बैटरी एवं डीजल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 23.08.2021 को थाना बलरई पर वादी आदिराम कुशवाहा पुत्र स्व0 श्री भोले सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे दामाद जो कि एक ट्रक चालक है लॉकडाउन की वजह से दिनांक 28.07.2021 की रात्रि को बीबामउ स्थित मेरे घर पर ट्रक संख्या RJ 18 GB 2476 को खडा कर गये थे । दिनांक 19.08.2021 की रात्रि को राजू पुत्र किशन निवासी ग्राम नगला विशुन थाना बलरई एवं उसके अन्य 03 साथियों द्वारा मेरे घर पर खडे ट्रक से 02 बैटरी व उसकी टंकी से 40 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया था । वादी की सूचना के आधार पर थाना बलरई पर मु0अ0स0 79/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी । पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी । इसी क्रम में दिनांक 23.08.2021 की रात्रि को पुलिस टीम द्वारा गश्त की जा रही थी । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0स0 79/21 से संबंधित अभियुक्त चोरी की बैटरी एवं डीजल की कैन को लेकर फिरोजाबाद जाने की फिराक में तिजौरा /बीबामऊ चौराह पर किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है एवं उनके पास अवैध असलाह भी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर 04 अभियुक्तों को तिजौरा /बीबामऊ चौराहा पर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर,02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू बरामद किए गए । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 वैटरी एवं 02 कैन डीजल भरी हुयी बरामद हुयी
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद बैटरी एवं डीजल के बारे में बताया कि दिनांक 19.08.2021 को ग्राम बीबामऊ में आदिराम के घर पर खडे से ट्रक से हम सभी लोगो के द्वारा मिलकर वैटरी एवं 40 लीटर डीजल की चोरी की गयी थी जिन्हे आज हम लोग बेचने के लिए फिरोजाबाद जा रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर थाना बलरई मे कई अभियोग पंजीकृत है ।गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. राजू पुत्र किशुन सिंह निवासी ग्राम व्यास नगर नगला विशुन थाना बलरई जनपद इटावा 2. शमशाद पुत्र कमरूद्दीन निवासी ग्राम बीबामऊ थाना बलरई जनपद इटावा 3. रामबरन पुत्र हरबिलास निवासी ग्राम बीबामऊ थाना बलरई जनपद इटावा 4. प्रदीप पुत्र राजू निवासी ग्राम बीबामऊ थाना बलरई जनपद इटावा बरामदगी-में 1. 01 अवैध तमंचा 12 बोर 2. 02 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर 3. 03 अवैध नाजायज चाकू (छुरा) 4. 01 बैटरी पावर टेक 5. 01 बैट्र वोल्टास 6. 02 कैन ( 40 लीटर डीजल)
पुलिस टीम में निरी0 मुकेश बाबू चौहान थाना प्रभारी बलरई इटावा,उ0नि0 अरुण कुमार, उ0नि0 सनत कुमार, का0 जतिन कुमार , का0 शक्ति सचान