बाँदा यूपी: महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के लिए महिला कांस्टेबलों ने भरी हुंकार_मुन्ना बक्श

 

पैलानी-बाँदा। महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के लिए थाना पैलानी एवं चौकी पुलिस ने जगह-जगह मिशन शक्ति अभियान को छोड़ दिया है ऐसे में महिलाओं ने जहां एक ओर थाना पैलानी यम चौकी पुलिस की सहभागिता को लेकर खुशी जाहिर की है वहीं दूसरी ओर महिलाओं का हुजूम यह दिखाता है कि नारी सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं की हुंकार देखी जा सकती है यह कैसा प्रकरण ग्राम पंचायत भवन खपटिहा कला में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हुआ जिसमें ग्राम प्रधान मैना देवी ने दीप प्रज्वलित कर मिशन शक्ति का आगाज किया वही महिला कांस्टेबल अनीता देवी एवं कांस्टेबल सुषमा देवी ने महिला अधिकारों को लेकर बताया कि महिलाओं के लिए सुरक्षात्मक डायल नंबर ओं जैसे 1076 1090 डायल 112 , डायल 181 आदि दलों के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा का बीड़ा उठाया जा रहा है वही ग्राम प्रधान मैना देवी ने कहा कि महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है ग्राम प्रधान संघ उन्हें हर तरह से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है वही चौकी इंचार्ज खपटिहा कला ओम प्रकाश द्विवेदी ने आए हुए महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस तत्परता से महिलाओं के साथ खड़ी है ऐसे में नारी सशक्तिकरण तभी मजबूत होगा जब महिलाओं का आत्म सम्मान बना रहेगा इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राम चंद्र निषाद ग्राम पंचायत सदस्य चुन्नु लाला समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.