अब हुई शुरू दुनिया की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार K5 की सेल , जानिए क्या है कीमत

नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी K5 ने अपनी सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार की सेल शुरू कर दी है। इस कार में दो लोग आसानी से बैठ सकते है। इसके साथ ही K5 इलेक्ट्रिक कार को आप 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। आइए जानते है K5 इलेक्ट्रिक कार के बारे में

आप कैसे खरीद सकते है इलेक्ट्रिक कार इस इलेक्ट्रिक कार को आप अलीबाबा वेबसाइट से ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। वहीं इस कार को केवल 2100 डॉलर की कीमत पर लॉन्च की गई है। जो दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

ये है K5 इलेक्ट्रिक कार की रेंज – इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्ज में 55 से 66 किमी की ड्राइविंग रेंज है और इस इलेक्ट्रिक कार को आप 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण रीगल रैप्टर मोटर्स ने किया है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए जानी जाती है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार को सभी देशों में नहीं चलाया जा सकता. क्योंकि सभी देश में इस इलेक्ट्रिक कार को मान्यता नहीं मिली है।

  दुनिया की है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार – अमेरिका में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक है Nissan लीफ जिसकी कीमत 27 हजार अमेरिकी डॉलर है। इसी बीच फ्रांस में Citroën AMI 6090 यूरो से शुरू होती है। वहीं भारत में टाटा नेक्सान, हुंडई किओन और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.