बाँदा। सदर विधानसभा क्षेत्र के निवादा गांव में समाजवादी पार्टी ने चैपाल लगाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं सिद्धान्तों को बताया ।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का संदेश लेकर आए ज्ञानी महाराज जी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को एकजुट होकर किसान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए का आह्वान किया ।श्री ज्ञानी महाराज जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया।किसानों को फसल का न तो लाभकारी समर्थन मूल्य मिला और न हीं उत्पादन लागत का दोगुना दाम मिला।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव ने कहा कि मंहगाई और कर्ज से त्रस्त किसान आत्महत्या कर रहे हैं। कृषि कानून लाकर उनकी खेती कारपोरेट को बेचने की तैयारियां की जा रही है।सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीणों से समाजवादी सरकार बनवाने का आवाहन किया ।इस अवसर पर समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाअध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष मोहन साहू, समाजवादी प्रबुद्ध सभा के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, राहुल मिश्रा, बिख्यात शुक्ला, सतेन्द्र तिवारी, शिवम पाण्डेय, हरिओम पाण्डेय, अमित पाण्डेय, सन्दीप द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला,प्रशान्त गुप्ता, अनूप त्रिवेदी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।