यादव महासभा ने कृष्ण जन्मोत्सव व पदाधिकारी सम्मान समारोह किया आयोजित_मुन्ना बक्श

बाँदा। अखिल भारतीय यादव महासभा नरैनी ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व मे में “श्री कृष्ण जन्मोत्सव व पदाधिकारी सम्मान समारोह” का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख आ.शंकरदीन यादव जी, विशिष्ट अतिथि आदरणीया किरन यादव जी (प्रदेश उपाध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ अ भा या महासभा उ प्र), आ. योगीराज यादव उर्फ योगी (प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी प्रभारी बांदा) व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवराज यादव (जिला अध्यक्ष बांदा -अ भा या महासभा) ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान् श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया व भगवान् श्रीकृष्ण के कृतित्व ब्यक्तित्व पर चर्चा कर सभी को योगीराज श्री कृष्ण के वंशज होने का गौरवशाली इतिहास बताया गया।।
कार्यक्रम संचालन का उत्तरदायित्व हमे प्राप्त हुआ,जिला संगठन मंत्री एड. राकेश यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें जिले के 8ब्लाक व 4 नगर शामिल कर सभी ब्लॉक/नगर अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई व आगामी कार्यक्रम 26 सितंबर के लिए ब्लाक अध्यक्ष जसपुरा व उनकी टीम ने घोषणा किया व सभी से आने के लिए निवेदन किया । इस मौके पर भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा ब्लाक नरैनी के यदुवंशियों ने बढ चढ कर भूमिका निभाई व जिले के कोने कोने से यादव समाज ने आकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।
“कृष्णं वंदे जगद्गुरूम्” के जयकारों से गूंजा पांडाल व महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, रोजगार व संगठित रहने पर जोर दिया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नरेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ राजेश यादव पूर्व फौजी, जिला महासचिव महेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रधान जनवारा, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव कुरौली, जिला प्रवक्ता राम सिंह यादव जी ओरन, जिला महामंत्री रूप सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अजीत यादव, मीडिया प्रभारी राजेंद्र यादव, जिला सचिव जिला राम नरेश यादव (प्रभारी नरैनी), सोशल मीडिया प्रभारी राजकिशोर यादव, मुलायम सिंह यादव,धर्मेंद्र यादव, रामरतन यादव ,रामधनी यादव, अरुण यादव, बालकृष्ण यादव, संदीप आजाद उर्फ गज्जू ,आलोक यादव ,सुनील यादव ,विचित्र वीर यादव ,अमोल यादव (जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी) , अमर सिंह यादव,रामकरन यादव, मोहित यादव , मीडिया कर्मी उमेश यादव जी व सभी सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।
व्रत मे प्रसाद (केले व मीठा ) की व्यवस्था राममोहन यादव कुलसारी (नरैनी ब्लाक अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ ) व राजकिशोर यादव महुई (नरैनी ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी ) द्वारा की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.