पोस्टमार्टम के इंतजार में 24 घंटे से पड़ी है 12 साल के मासूम अंकित की लाश, डॉक्टर्स का कहना – बिना प्रोटोकॉल के आई बॉडी

यूपी के मिर्ज़ापुर लालगंज थानाक्षेत्र के 12 वर्षीय अंकित की अपहरण कर हत्या कर दी गई। शव ड्रमंडगंज की पहाड़ी पर मिला था। पिछले 24 घंटे से कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने से शव बीएचयू के पोस्टमार्टम हाउस रखा है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। हालांकि बॉडी काफी गल गई है। इससे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में देर हो सकती है।

अंकित को फिरौती के लिए गत 19 अगस्त को अगवा किया गया था। सरायइनायत थाने की पुलिस ने उसका शव दसवें दिन 29 अगस्त को सड़ी-गली स्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मिर्जापुर के चिकित्सकों ने दूसरे दिन शाम को डीएनए टेस्ट की व्यवस्था न होने का तर्क देकर शव वाराणसी रेफर कर दिया।

मंगलवार शाम बीएचयू के पोस्टमार्टम हाउस में बॉडी लाई गई। आईएमएस बीएचयू के फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष एवं पोस्टमार्टम हाउस इंचार्ज प्रो. सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि बिना प्रोटोकॉल के बॉडी आई थी। मिर्जापुर पुलिस को प्रोटोकॉल के तहत बॉडी भेजने के लिए कहा गया था। प्रोटोकॉल का डॉक्यूमेंट बुधवार शाम 6 बजे आया है। इस दौरान वहां पर कोई डॉक्टर नहीं था। इस कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। गुरुवार को प्राथमिकता पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.