एक ऐसा इंस्‍पेक्‍टर जो कभी वीरता पदक से हुआ था सम्‍मानित, लेकिन अब गिरफ्तारी के लिए इनाम भी होगा घोषित

 

मेरठ। निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा भ्रष्टाचार के मुकदमे में फंसे  का शपथ पत्र दाखिल करने का समय पूरा हो गया है।इसके बावजूद  बिजेंद्र राणा ने  अभी तक पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई है। वहीं, इंस्पेक्टर बिजेंद्र को अब सदर थाने की जीडी से भी गैरहाजिर कर दिया गया है। फरार बिजेंद्र की गिरफ्तारी को एक टीम बनाई जाएगी। साथ ही इनाम घोषित करने की तैयारी भी की जा रही है। बता दें कि बिजेंद्र राणा को वीरता पदक दिए जाने की घोषणा की गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि विवेचक की तरफ से प्रार्थना पत्र मिलने के बाद इनाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हालांकि इंस्पेक्टर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए प्रयागराज में डेरा डाले है।

सदर बाजार थाने के इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेडकांस्टेबल मनमोहन के खिलाफ खतौली के विकार आमिर उर्फ वकार ने भ्रष्टाचार, अवैध हिरासत में रखकर मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हेडकांस्टेबल मनमोहन को जेल भेज दिया है। मनमोहन के बयानों के आधार पर ही मुकदमे में इंस्पेक्टर को आरोपित बनाया गया है। मनमोहन ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कुछ साक्ष्य भी दिए हैं, जिसमें इंस्पेक्टर और मनमोहन के बीच बातचीत की आडियो है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा के कहने पर ही हेडकांस्टेबल ने विकार से रकम वसूली थी। मनमोहन ने अपने बयानों में बताया कि ट्रक चोरी का फर्जी मामला दर्ज कराने वाले ट्रक स्वामी और चालक को छोड़ने की एवज में भी तीन लाख की रकम वसूली गई। ट्रक स्वामी और चालक के भी इस पूरे प्रकरण में बयान दर्ज कराए जाएंगे। मुकदमा दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा वाट्सएप पर अफसरों को प्रयागराज में शपथ पत्र दाखिल करने का मैसेज डालकर लखनऊ निकल गए थे। समय पूरा होने के बाद भी इंस्पेक्टर ने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई है। एसएसपी का कहना है कि विवेचक सीओ क्राइम की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के एक टीम गोपनीय तरीके से बिजेंद्र राणा, उनके रिश्तेदार और स्वजन के नाम संपत्ति की जांच कर रही है। ताकि जांच रिपोर्ट भेजकर इंस्पेक्टर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा सकें। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड राज्य में भी बिजेंद्र राणा की संपत्ति की जांच की है। बिजेंद्र राणा कंकरखेड़ा से लेकर गंगानगर तक के थानों की कमान संभाल चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.