फतेहपुर : सर्व शिक्षा अभियान के तहत महत्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक स्कूल मसवानी में मीना मंच के तहत 65 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। क्लास मानीटर के रुप में जानी जाने वाली छात्राओं को पावर एंजेल का खिताब देकर उनको दैनिक क्रियाकलापों में काम करने के टिप्स दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसए विनय कुमार ¨सह ने तमाम रोचक किस्से सुनाए। आदि काल से लेकर भौतिक युग से जुड़ी महिलाओं की कहानियों से रूबरू कराया। प्रोजेक्टर के माध्यम से इन छात्राओं को फिल्म दिखाई गई।
मास्टर ट्रेनरों ने सर्व शिक्षा अभियान के दिशा निर्देश पर जिले के हथगाम, हसवा, धाता, विजयीपुर, ऐरायां, असोथर, अमौली, खजुहा आठ ब्लाकों की 65 छात्राओं को पावर एंजेल बनाकर समस्याओं से लड़ने का तरीका सिखाया। सामाजिक जीवन में आने वाली तमाम समस्याओं के निदान के रास्ते सुझाए गए। चलचित्र के माध्यम से उन्हें फिल्म दिखाकर होने वाली घटनाओं के साथ निपटने के तरीके का गुर सिखाया गया।
इसमें जिले में खुले 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राएं भी शामिल रहीं। दूरांचल से आई छात्राओं को खाना-नाश्ता भी बांटा गया। मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक जीतेंद्र ¨सह, मोनिका ¨सह, प्रदीप ¨सह, समता ने इन छात्राओं को प्रशिक्षण के टिप्स दिए। ¨लग भेद, स्कूल आने जाने में समस्या, स्कूलों में अनुशासन पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाई गई।
News Source : http://www.jagran.com