नरैनी-बाँदा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सुरूवाती ग्रामीण उधमिता परियोजना के तहत नरैनी ब्लाक में सी,आर,पी,ई,पी के द्वारा चयन की गई महिलाओं को चूड़ी कंगन बनाने का प्रशिक्षण दीदियों को दिया गया। यह प्रशिक्षण एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पांडेय के मार्गदर्शन में दिया गया। बिहार से आये ट्रेनर आसिफ रजाने दीदियों को चूड़ी और कंगन बनाने की विधि को बारीकी से बताया। साथ कांच, और प्लास्टिक व ठंडे लॉक की चूड़ी व कंगन में मोती, सितारा जड़ कर अपने कारोबार को बाजार में उतार सकते हैं। गांव में रहकर और कम कीमत में दिदिया यह रोजगार कर सकती है। जिला मिशन प्रबन्धक शालिनी जैन ने कहा कि दीदियों को रोजगार से जोड़ने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मिर्जा बेग ने कहा कि एसवीइपी के अंतर्गत नरैनी ब्लाक से 30 दीदियों का चयन कर यह प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर शमा जाफरी ने दीदियों को चूड़ी बनाने के दौरान किन किन बातों को ध्यान रखना होगा उसकी जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन में सभी दीदियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर बीएमएम गनेश प्रसाद पांडेय, राकेश कुमार प्रजापति, अखिलेश,मेंटर अनिरूद्ध कुमार,ब्लॉक एंकर पर्सन मंजू, अशोक राज सहित 30 दिदिया मौजूद रहीं।