डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर काॅलेज एवं स्कूल मे शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन_मुन्ना बक्श

बाँदा।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा एव डीआर पब्लिक स्कूल में में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के उपलक्ष में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया यह आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ विद्यालय समिति तथा सभी आचार्य एवं प्रवक्ता गणों के साथ मिलकर संपन्न किया गया इस उपलक्ष में बांदा कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक श्री नंदकिशोर वाजपेयी जी उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक श्री विजय कुमार ओमर अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी एडवोकेट सीनियर श्री बाबूलाल गुप्ता जी पूर्व प्रधानाचार्य सदस्य श्री केशनी प्रसाद श्री संतोष कुमार मसूरिहा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार बाजपेई जी उपस्थित रहे श्री नंद किशोर वाजपेयी जी के द्वारा विद्यालय में मां सरस्वती जी के चरणों में पुष्पार्चन करके प्रारम्भ किया। बाबूलाल गुप्ता जी ने आचार्य के सम्मान में यह कहा कि आचार्य समाज की एक धुरी है जो अपने छात्रों को इस योग्य बनाता है कि वह समाज में अपना योगदान प्रस्तुत कर सके इसी क्रम में प्रबंधक श्री विजय कुमार ओमर जी ने कहा कि शिक्षक अपने कृत कार्यों के द्वारा विद्यालय के एवं समाज के सभी वर्गों को शिक्षित करके उसे देश सेवा योग्य बनाता है संतोष कुमार जी के द्वारा कहा गया की शिक्षक और छात्र दोनों एक दूसरे के पूरक हैं दोनों का योगदान समाज के प्रति अत्यधिक है इसके अतिरिक्त सभी प्रवक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए जो शिक्षक एवं छात्र के संबंध में थे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण करते हुए चलने की प्रेरणा सभी वर्गों को दी तथा यह भी यह भी कहा कि वह यदि इस का अनुसरण करते हैं तो अनिवार्य रूप से उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों एवं विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मनोज अग्रवाल जी के द्वारा किया गया यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता जी एवं विष्णु दत्त द्विवेदी जी ने दी।उधर आज डी. आर. पब्लिक इंटर कॉलेज बांदा में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रबंधक चंद्र मौली भारद्वाज,प्रधानाचार्य अशोक तिवारी, पीयूष द्विवेदी,अनूप तिवारी,आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.