धाता जल निगम कर्मचारियों की लपरवाही से बूंद बूंद पानी को तरसे रहे है धाता कस्बे के लोग*

 

धाता /फतेहपुर धाता ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम सभा धाता होने के बावजूद जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से एक सप्ताह से बूंद बूंद पानी को तरस रहे है कस्बे के लोग
मालूम हो की धाता ग्राम सभा की आबादी लगभग बीस हजार है पूरी आबादी को लगभग एक ही पानी टंकी से पानी की सप्लाई की जाती है‌ लेकिन जल निगम कर्मचारीयों के घोर लपरवाही से पानी को तरस रहे धाता कस्बे के लोग छोटा सा कट आउट खराब हो जानें पर भी हमेशा बजट का रोना रोता है विभाग जब की धाता कस्बे की पानी की राजस्व वसूली अधिक होने के बावजूद भी जूनियर इंजीनियर तथा कर्मचारियों द्वारा भारी रकम का गोल माल कर दिया जाता है‌जूनियर इंजीनियर की उदासीनता का शिकार है जलनिगम धाता जूनियर इंजीनियर का फोन हमेशा स्वीच आफ रहता है जल्द ही की जनता प्रतिनिधियों से मिलकर बतायेगें जूनियर इंजीनियर की करतूत

Leave A Reply

Your email address will not be published.