महंगाई की मार: गैस सिलेंडर 82.50 रुपये महंगा

पटना। महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस भी सताएगी। दरअसल, तेल एवं गैस कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 52 रुपये बढ़ा दी गई है। कमर्शियल सिलेंडर भी 82.50 रुपये महंगा हो गया है। नई दरें एक जून से प्रभावी होंगी।
14.2 किलो वाला गैर रियायती रसोई गैस सिलेंडर अब तक 734 रुपये में उपलब्ध होता था। एक जून से यह 786 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत 52 रुपये बढ़ गई है। इसी तरह से 19.2 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1,401 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 1,318.50 रुपये थी। इसकी कीमत 82.50 रुपये बढ़ाई गई है। रसोई गैस सब्सिडी जून में प्रति सिलिंडर 288.28 रुपये मिलेगी। मई माह में यह राशि 240.72 रुपये थी। इसमें 47.56 रुपये की वृद्धि हुई है।
हर महीने के अंत में तेल एवं गैस कंपनियां गैस कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस वृद्धि से वैसे रसोई गैस उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी जो बिना सब्सिडी सिलिंडर लेते हैं। इसके साथ ही कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वालों की भी मुसीबत बढ़ेगी। कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग होटल, रेस्टोरेंट आदि में किया जाता है।
मालूम हो कि मई माह में गैर रियायती और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली स्तर पर कमी आई थी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अप्रैल में 735 रुपये थी जो एक रुपये की कमी के साथ मई माह में 734 रुपये हो गई थी। इसी तरह से कमर्शियल सिलेंडर जो अप्रैल माह में 1327 रुपये में उपलब्ध था वह मई महीने में 8.50 रुपये सस्ता होकर 1318.50 रुपये हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.