फतेहपुर। न्यूज वाणी जनपद मे हवाई अड्डा की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को हटवाने एवं अलग-अलग अभिलेखों मे अंकित भूमि को एक स्थान पर कराकर हवाई अड्डा बनाने की प्रक्रिया शासन स्तर पर आगे बढ़ाये जाने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी की अगुवाई मे संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि जनपद मे हवाई अड्डा की जमीन जो कि तीन राजस्व की खतौनी मे तीनों भागों मे अलग-अलग है जो लगभग 99 बीघा होती है जिस पर अवैध तरह से लोगों ने कब्जा कर रखे हैं जिसको तत्काल हटवाने को निर्देशित किये जाने के साथ हवाई अड्डा बनवाने की प्रक्रिया को शासन स्तर तक आगे बढ़ायी जाये जिससे जनपद मे हवाई अड्डा बन सके। इसके लिए समय रहते मानक के अनुरूप 90 बीघे जमीन को एकमुश्त कर हवाई अड्डा बनवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायी जाये जिससे जिले का विकास हो सकेगा। इस मौके पर महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी, रागिनी मिश्रा, सरोज शर्मा, रीता देवी, जयप्रकाश सिंह, सुमन, मनीषा, सपना सिंह आदि मौजूद रहे।