दिल्ली। अश्विनी कुमार चौबे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने भारतीय संस्कृति केन्द्र, स्वामी विवेकानन्द सांस्कृतिक केन्द्र, नामकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर चौबे ने 2620 फिजी डॉलर का एक चेक इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से भेंट स्वरूप प्रदान किया जिसका उपयोग फिजी स्वयं सेवक संघ, भारतीय फिजी मैत्री एसोसिएशन संस्थान, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, फिजी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय एसोसिएशन, फिजी का गुजरात शिक्षा सोसाइटी और सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक सांस्कृतिक संरचना में उपयोग करेंगे। इस अवसर पर चौबे ने भारत सरकार की ओर से फिजी की सरकार को 1.7 मिलियन फिजी डॉलर का चेक भेंट स्वरूप पहली बार दी जो कि 5.6 मिलियन फिजी डॉलर दूसरी बार देय होगी। इस अवसर पर चौबे ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन और उनके संदेश का विशेष रूप से उल्लेख किया। फिजी सेवा श्रम संघ ने चौबे से आह्वान किया कि फिजी में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रतिष्ठित डॉक्टर भेजे जाएं और साथ में अच्छी दवाईयां भी उपलब्ध करवाएं। चौबे जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि औपचारिक रूप से एक प्रतिवेदन फिजी में भारत के उच्चायुक्त के माध्यम से भेजे।