ग्रामीणों ने खोली विकास की पोल*_अवधेश कुमार दुवे

खागा/फतेहपुर।विकास की गंगा बहाने वाली सरकार सड़कों पर नाली का कीचड़ व पानी बहा रही हैविकास का ढिंढोरा पीटने वाले कागज का मढा हुआ ढोल बजाते हैं धरातल पर कुछ नजर नही आता है।जी हां यही है खागा कस्बे से लगी हुई ग्राम पंचायत सूजरही को जाने वाला मुख्य मार्ग जिसकी हालत अपने आप मे सब बयां करते हैंजहां विद्यालय जाने वाले बच्चे व कस्बा आने वाले ग्राम वासी अपनी जान जोखिम में डालते हुए इसी दलदल भरे कीचड़ वाले रास्ते से आवागमन करते हैं।कई एक बार शिकायत करने के बाद ना तो कोई सांसद व विधायक ध्यान देता और न ही (P W D अधिकारियों की कान मे जूॅ रहती है।आखिर इन मजलूम ग्राम वासियों को इस समस्या से निजात मिलेगा कब जब कोई अप्रिय घटना घटेगी।जहां खागा तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी महोदय से ग्राम पंचायत सुजरही के दर्जनों लोगों ने अपनी पीड़ा जताई वही मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश यादव व ग्राम पंचायत सदस्य राहुल यादव, मनीष यादव, घनश्याम आदि दर्जनों लोग पुनः शिकायती पत्र दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.