चापलूसों को मलाई खिलाना छोड़े भाजपा : सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी पार्टी और सरकार पर जमकर हमला बोला है। स्वामी ने कहा कि भाजपा चापलूसों को मलाई खिलाना छोड़ दे। भाजपा सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजे पार्टी के लिए बड़ा झटका है। लेकिन, पार्टी चापलूसों को मलाई खिलाना छोड़ दे तो जल्दी ही इसमें सुधार आ सकता है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भाजपा में वापसी करने की ताकत है, लेकिन इसके लिए जरूरत है नये प्रकृति के अनुरुप फैसले लेने की।
इसके अलावा राम मंदिर को भी लेकर स्वामी ने भाजपा सरकार पर निशान साधा। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पार्टी को वो करने की जरूरत है जिसकी वजह से बीजेपी को लोगों ने इतना पसंद किया। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द राम मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध करवाना चाहिए। इतना ही नहीं स्वामी ने कहा कि फास्ट्र ट्रैक अदालतों में सुनवाई कराकर टीडीके, बैमबिनो, पीसी जीएसटी इत्यादि को जेल भेजवाना चाहिए। यहां टीडीके से सोनिया गांधी , बैम्बिनो से राहुल गांधी , पीवीएन से पूर्व पीएम पीवी नरसिंहा राव, और पीसी से पी चिदंबरम के नाम का अंदाजा लगाया जा रहा है।
भाजपा सासंद ने कहा था कि भाजपा साल 2019 का लोकसभा चुनाव हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे पर ही लड़ेगी। सुब्रमण्यम स्वामी कहा था कि उन्हें भरोसा है कि इसी साल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा था कि भले ही शिवेसना इस वक्त हमारे साथ नहीं है, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में शिवसेना निश्चित तौर से भाजपा के साथ आ जाएगी। आपको बता दें कि तीन लोकसभा सीटों पर अब तक हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सिर्फ एक सीट ही जीत हासिल की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.