शिमला। राजधानी शिमला में जहां पानी के लिए लोग लाइनों में लग रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई खास घरों में ऐसे पानी पहुंचता देख डीसी शिमला अमित कश्यप फुल एक्शन में नजर आए। उन्होंने जाखू स्थित बीजेपी नेता के अपार्टमेंट में लिए गए पानी के अवैध कनैक्शन को काटने के आदेश दे दिए। इसके अलावा यहां पर अवैध रूप से चल रहे गेस्टहाउस को बंद करने को कहा। बताया जा रहा है कि यहां पर 24 घंटे पानी की आपूर्ति की शिकायतें मिल रही थी। कई खास घरों में पानी पहुंचने के काफी प्रबंध थे। इसका संज्ञान लेने हुए डीसी अमित कश्यप खुद मौके पर पहुंचे।
जब उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया तो देखा कि पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप से सीधे अपार्टमेंट का कनैक्शन जोड़ा गया था। उधर, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने भी पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी हासिल की। उनका कहना है कि लोगों की समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही शिमला में हालात सामान्य होंगे। सरकार पानी की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है।