दस दिवसीय साइबर अपराध के कारण एवं उनके बचाव हेतु ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम आयोजित*_संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता संबंधी कार्यशाला में प्रतिभाग कर साइबर अपराध के कारण एवं उनके बचाव हेतु ऑनलाइन आयोजित कार्यशाला में किया गया प्रतिभाग।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अपर पुलिस महानिदेशक साइबर अपराध के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही 10 दिवसीय साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला के प्रथम दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष तथा पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया साइबर अपराध जागरूकता संबंधी कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, साइबर अपराध होने के कारण एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए आम जनमानस को साइबर अपराध से बचने हेतु अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करने के लिए अवगत कराया गया साथ ही किसी भी साइबर फ्रॉड में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.