खागा/फतेहपुर।खागा तहसील क्षेत्र”।घमझोर बारिश भरी तूफान ने किसानों को तबाह कर के रख दिया जहां क्षेत्र के किसान पहले से ही बनाए गए सरकार के कानून पर एमएसपी सुनिश्चित करवाने की आस में था वहीं दूसरी तरफ मौसम का कहर सर पर टूट पड़ा 2 दिन की लगातार रिम,झिम,बारिश भरी तूफान ने खुशियों पर मातम का कहर टूट पड़ा किसान की सोच पर पानी फेर दी फसल तैयार होकर घर की तरफ आने को देख किसान के हौसले खुश हो गए थे वही बारिश भरी तूफान ने रातो रात ढहा कर फसल को नष्ट कर दिया चितौली पोस्ट गढोलेपुर मजरे जिससे किसान अपना माथा पीट रहा है गन्ने की फसल की बात करें तो कम रही ,क्षेत्र में धान की लहलहाती फसल देखते ही देखते किसान के आंखों के सामने निवाला भी छिन गया कुदरत की मार को भी झेल रहा किसान
खागा तहसील क्षेत्र के किसानों को बारिश भारी तूफान का मंजर तबाह कर कर रख दिया हाल ही में घर गिरी जैसी समस्या को झेल रहे जनमानस अब फसल पर डाला अपना कहर वहीं दूसरी तरफ कई एक वृक्ष भी ढह गए गलीमत यह रही रात के समय चली तेज तूफान से आम जनमानस अपने घर पर सुनिश्चित थे जिससे कोई अप्रिय घटना घटने से बाल-बाल बचे।
न्यूज वाणी खागा
संवाददाता
राजेश यादव