यूपी के डिडौली में पिता के साथ छत पर खेल रहे कक्षा दो के छात्र की पिलर के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बगैर कानूनी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।
यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कालाखेड़ा उर्फ कलालखेड़ा गांव की है। यहां रहने वाले मोहम्मद नदीम पेशे से किसान है। बीमारी के चलते नदीम की पत्नी मेहनाज की मौत चार साल पहले हो गई थी। नदीम के पास एक बेटा रिजान अहमद था। सात वर्षीय रिजान डिडौली के एक निजी स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। बताते हैं कि बुधवार को नदीम छत पर काम कर रहे थे। तभी रिजान भी उनके पास छत पर खेलने लगा। इस दौरान अचानक पास खड़ा पिलर रिजान के ऊपर गिर पड़ा। पिलर के नीचे दबने से रिजान की मौत हो गई। थोड़ी ही देर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पिलर के मलबे हो हटाकर लोगों ने रिजान को बाहर निकला और सकुशल होने की चाह में उसे चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने शव को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने घटना संज्ञान में होने से इंकार किया है।