आकाश दीक्षित के नेतृत्व मे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन_मुन्ना बक्श
बाँदा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI द्वारा प्रदेश महासचिव आकाश दीक्षित के नेतृत्व में आज हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया।सभी युवाओं ने पकोड़े तलने का काम किया व गांधी प्रतिमा पर एक दिवसीय अनशन किया।प्रांतीय महासचिव आकाश दीक्षित ने कहा की प्रधानमंत्री जी द्वारा कहा गया था की 2 करोड़ रोज़गार प्रतिवर्ष दिया जाएगा वह पूरी तरह से जुमला साबित हुआ।आज का युवा भटक रहा सरकार पूरी तरह से फ़ेल है अब यही देश का युवा मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगा।वही एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष सानी पटेल ने कहा आज का युवा परेशान है महँगाई बेरोज़गारी चरम सीमा में है ।सरकार इसको रोक पाने में असफल है।इस कार्यक्रम में
सतेंद्र तिवारी (नन्ना),शैलेंद्र सिंह अंकित पटेल,तोफ़िक,अरशद,प्रियांशुमिश्रा,अजीत,अमित,विवेक ,अतुल,अभय त्रिवेदी ,रोहित,जितेंद्र,संदीप
दर्जनो एनएसयूआई के पदाधिकारी व युवा रहे।