कोरोना के बीच दी स्वाइन फ्लू ने दस्तक , मिले 5 पॉजिटिव मरीज 

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच ‘स्वाइन फ्लू’ भी दस्तक दे रहा है। अस्पतालाें में पहुंचने वाले मरीजाें में तेज बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण हैं। हालांकि ऐसे मरीजों की जांच में काेराेना तो नहीं आ रहा है लेकिन स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि जरूर हुई है। दिल्ली, मध्यप्रदेश, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु और वेस्ट बंगाल के बाद राजस्थान में स्वाइन फ्लू के केस मिलने शुरू हो गए हैं।

जयपुर समेत प्रदेश में आठ माह बाद स्वाइन फ्लू के पांच केस मिलने से चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। अभी कोरोना महामारी का पूरी तरह गई नहीं कि इससे पहले ही स्वाइन फ्लू आ गया है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का पहला मामला 2009 में मिला था और अब तक 1647 लोगों की मौत हो चुकी है।

इधर, बड़ी राहत यह रही कि शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन कोरोना का एक भी मरीज नहीं आया। इधर, बारिश में एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलने वाले डेंगू का कहर जारी है। प्रदेश में डेंगू का आंकड़ा 1300 के पार हो चुका है। डेंगू, चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस में जयपुर पहले नंबर पर है।

 बारिश में एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलने वाले डेंगू का कहर जारी है। प्रदेश में डेंगू का आंकड़ा 1300 के पार हो चुका है। डेंगू चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस में जयपुर पहले नंबर पर है। इसके अलावा इन दिनों वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुधीर भंडारी, डॉ.रमन शर्मा और डॉ.अजीत सिंह का कहना है जांच में कोविड नहीं आ रहा है तो स्वाइन फ्लू की जांच करानी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.