ICC ने शाहिद अफरीदी को सम्मानजनक विदाई दी

लॉर्ड्स। शाहिद अफरीदी की पहचान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उस चमकते हुए सितारे के रूप में की जाती है, जिसकी चमक पूरी दुनिया पर बिखड़ती है। अफरीदी के विस्फोटक खेल स्वभाव के कारण उनको चाहने वाले न केवल पाकिस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में है। अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से 11 हजार से ज्यादा रन 500 से ज्यादा विकेट चटकाए है। इतनी कामयाबी के बाद भी अफरीदी को वो सम्मानजनक विदाई नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे। अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसी द्वपक्षीय सीरीज में फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं दे सकी थी। इस बात की कसक न केवल अफरीदी के मन में बल्कि अफरीदी के करोड़ो प्रशंसकों के मन में ही रही होगी।
आईसीसी ने पीसीबी की इस बड़ी चूक को समाप्त कर दिया है। अफरीदी संन्यास लेने के बाद गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ विश्व एकादश की टीम के लिए मैदान में उतरे। अफरीदी इस मैच के लिए विश्व एकादश की टीम के कप्तान थे। बता दें कि पहले आईसीसी ने इस टीम की कप्तानी इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को दी थी। लेकिन जब मोर्गन चोट के कारण मैच से बाहर हुए, तो अफरीदी को कप्तान बनाया गया। इस मैच में अफरीदी को आईसीसी ने शानदार तरीके से विदाई भी दी। जब अफरीदी इस मैच के लिए मैदान में आए, तो उस समय विश्व एकादश की पूरी टीम ने खड़ी होकर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जो अफरीदी के लिए सुखद अहसास देने वाला था।
इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन वेस्ट इंडीज के ध्वस्त हो चुके स्टेडियम की मरम्मत के लिए फंड जुटाना था। इंडीज के ये स्टेडियम इरडा तूफान के कारण टूट चुके थे। मैच के बाद अफरीदी ने इस स्टेडियम की मरम्मत के लिए 20,000 यूएस डॉलर की आर्थिक मदद भी की। अपनी शानदार विदाई के लिए अफरीदी ने ट्वीट करते हुए आईसीसी को शुक्रिया भी कहा। अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार को यहां खेले गए सहायतार्थ टी-20 मैच में विश्व एकादश को 72 रनों से हरा दिया।
विश्व एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों मे चार विकेट पर 199 रन बनाए। जबाव में विश्व एकादश टीम 16.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 127 रन ही बना सकी। विश्व एकादश की ओर से थिसिरा परेरा ने 37 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.