अतर्रा — समाधान दिवस के उपरांत नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने अचानक थाना अतर्रा पहुंच कर विभिन्न अभिलेखों को जांचा परखा और नियम कानून के दायरे में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।
शनिवार की शाम थाना अतर्रा पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने सर्वप्रथम थाने के कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । इसके बाद थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में हेड मुहर्रिर सुरेश कुमार को क्राइम रजिस्टर, धारा 107/ 16 व शांति भंग की धारा 151 निरुद्ध किए गए लोगों की जांच पड़ताल की जय ।इसी क्रम में धारा 134 तथा गुंडा एक्ट, की कारवाही से संबंधित अभिलेखों को सघन रूप से निरीक्षण किया अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने के हेड मुहर्रिर से एन सीआर व विभिन्न धाराओं से संबंधित दर्ज किए गए मुकदमों के के बारे में जानकारी की वहीं थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चौहान को निर्देशित किया कि अपराधी किस्म के व्यक्ति को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजे।ताकी नगर व क्षेत्र के लोगों के बीच शांति व्यवस्था का माहौल बने और पुलिस के प्रति लोगों की विश्वसनीयता कायम हो
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार पाण्डेय , एसआई राजेश मिश्र, कस्बा इंचार्ज पवन पांडेय, एसआई संतोष सरोज आदि लोग मौजूद रहे।