खागा फतेहपुरखागा के मानू के पुरवा ने सरस्वती हॉस्पिटल के सामने सड़क की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है इसको विभाग ने छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के बाद इंटरलॉकिंग लगवा कर अपनी कार्यशैली को पूरा कर लिया लेकिन अगल-बगल गड्ढे छोड़ दिए जो सीधे मौत को दावत दे रहे हैं वही पर आज घटना हुई जहां पर शाम के 6:00 बजे नई बस्ती विजयनगर निवासी राखी देवी तिवारी पत्नी रामनरेश तिवारी अपनी स्कूटी से अपने मायके कनवर से लौट रही थी खागा में सरस्वती हॉस्पिटल के पास जैसे उनकी स्कूटी गड्ढे वाली सड़क पर पहुंची ठीक उसी समय सामने से आ रही चार पहिया अज्ञात वाहन ने तेजी के साथ उनको मारी टक्कर जिससे वह उसी कीचड़ भरे रास्ते में गिर पड़ी जिससे उनके चेहरे में गंभीर चोटे आई उनको नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया अब उनकी हालत स्थिर बताई जाती है लेकिन यह मामला यहीं पर समाप्त नहीं होता है यह खागा क्षेत्र की खूनी सड़कें मौत का सीधे आमंत्रण दे रही हैं लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी या फिर जनता के नुमाइंदे इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं योगी जी का फरमान हवा में फुल होता दिखाई देता है कहीं पूरे तहसील का नजारा यह है कि कोई भी सड़क चिश्तिया दुरुस्त नहीं पाई जाती सड़क है या गड्ढे हैं या फिर तालाब है या फिर नदी नाला है सड़कों में कोई फर्क नजर नहीं आता है।