फतेहपुर । सदर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी (ईओ) की एक कुर्सी में अधिकारी दो हो गए हैं। शासन के द्वारा भेजे गए अधिशासी अधिकारी चार्ज नहीं ले पाए हैं। ऐसी दशा में पालिका में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं।अधिशासी अधिकारी की कुर्सी में पूर्व की तैनात रही रश्मि भारती का सहायक नगर आयुक्त के पद पर प्रमोशन करते हुए इलाहाबाद स्थानांतरित कर दिया है। इलाहाबाद में तैनात रहे सहायक नगर आयुक्त संतोष यादव की तैनाती यहां कर दी है। एक सप्ताह पूर्व हुई तबादले की प्रक्रिया में चार्ज का लेन देन नहीं हो पाया है। हास्यास्पद यह भी है कि शासन ने जिले में तैनात रही अधिशासी अधिकारी का तबादला उनका कद बढ़ने के चलते कर दिया है लेकिन जिसको जिम्मेदारी संभालने के लिए भेजा है वह भी उस कैडर का है। अब तो आने वाला समय ही बता पाएगा कि शासन ने जिसको भेजा है वह जिम्मेदारी संभालेगा या फिर कोई नया तैनात होगा। कारण कि इस मामले की शिकायत शासन में की जा चुकी है। वहीं चेयरमैन नगर पालिका नजाकत खातून ने बताया कि वह शहर से बाहर रही हैं। जिसके चलते चार्ज नहीं हो पाया है। जल्द ही श्री संतोष यादव को चार्ज दे दिया जाएगा।