अब ट्रेन में सफर के दौरान मशहूर रेस्टॉरेंट से खाना मंगा सकेंगे यात्री

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की खान – पान संबंधी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए एक नया कदम उठाया है जिसके जरिए सफर कर रहे यात्रियों को क्षेत्रीय या स्थानीय व्यंजनों का विकल्प मुहैया कराया जा सकेगा. रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि इसके लिए आईआरसीटीसी ने डिलिवरी सेवा देने वाले ‘त्रापिगो’ और ‘ श्री महालक्ष्मी स्वयं सहायता बचत घाट (रत्नागिरी)’ के साथ साझेदारी की है.

त्रापिगो आईआईटी – आईआईएम और निफ्ट स्नातकों का एक स्टार्टअप है जो आखिरी मंजिल तक खाद्य सामग्री पहुंचाने वाला एक “ बिजनेस टू बिजनेस ” लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता है.

बयान में बताया गया , “ शहर के बढ़िया रेस्टॉरेंट से गर्म और ताजे खाने की भरोसेमंद डिलिवरी के लिए त्रापिगो डिलिवरी करने वाले लड़कों के अपने दस्ते के साथ इसके क्रियान्वयन की गारंटी लेता है. आईआरसीटीसी की ई – केटरिंग वेबसाइट www.Ecatering.Irctc.Co.In या ‘ फूड ऑन ट्रैक ’ एप के जरिए दिए गए आर्डर की डिलिवरी त्रापिगो द्वारा 15 रुपये के नाममात्र शुल्क पर कराई जाएगी. ”

Leave A Reply

Your email address will not be published.