फतेहपुर। न्यूज वाणी समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मे लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने और उपचुनाव मे मिली जीत पर खुशी का इजहार कर आगामी चुनाव की तैयारियों मे जुट जाने का आहवान किया गया।
शनिवार को कार्यालय मे समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन मजबूती के लिए कहा गया। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता यह सोंचकर काम करे कि सपा अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है। तभी गठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी। श्री यादव ने कहा कि पूर्व मे सपा सरकार द्वारा किये गये विकास के नाम पर जनता के बीच जायें और लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करें क्योंकि भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह से जनता के बीच नाकाम साबित हो रही है। जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है ऐसे मे कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाना होगा और चुनाव की तैयारी मे अभी से जुटना होगा। साथ ही बैठक मे उपचुनाव मे सपा प्रत्याशी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव को बधाई दी। बैठक का संचालन जिला महासचिव मोईन खांन ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व विधायक मदन गोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता, नगर अध्यक्ष नफीसउद्दीन, चन्द्र प्रकाश लोधी, हाजी रजा, रीता प्रजाापति, केतकी सिंह यादव, चैधरी मंजर यार, शकील गोल्डी, तनवीर हुसैन, रामसजीवन यादव, दलजीत निषाद, अमरजीत सिंह पप्पू, धर्मेन्द्र भदौरिया, राजू कुर्मी, देवेन्द्र गौतम, सुनील उमराव आदि मौजूद रहे।