घर से स्कूल निकले एक शिक्षा मित्र का शव रेलवे ट्रैक मिला। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया।*_फहीम भारतीय
*मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताई है। उसके पैर में रस्सी भी बंधी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर रात तक मामले में किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई थी।*मटौध थाना क्षेत्र के आलम खोर निवासी रामभरोसे (49) पुत्र हल्कू शिक्षा मित्र थे। बुधवार की सुबह वह बाइक से स्कूल पढा़ने निकले थे। शाम को उसका शव भरखरी रेलवे लाइन के बीचों बीच औंधे मुंह पड़ा पाया गया। सिर और एक पैर का पंजा ट्रेन की चपेट में आने से कट गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। खबर पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुत्र दिनेश ने बताया कि पिता महुआ ब्लाक के सेमरियां जजीद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र थे। 6 सिंतबर को वह बाइक से चित्रकूट जा रहे था। साथ में विद्यालय की रसोईया रानी और उसकी बहन का पुत्र अवधेश भी था। तभी भरकूप के पास बाइक से गिर जाने से रसोइया रानी की मौत हो गई थी। आरोप लगाया कि रसोइया के परिजन और विद्यालय के दो अन्य शिक्षा मित्र उसके पिता से समझौता के तौर पर तीन लाख रुपए देने का दवाब बना रहे थे। पिता ने मना कर दिया। रुपए न देने पर उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। रसोइया के घरवाले धमकी देते थे। अरोप लगाया कि पिता को स्कूल से पकड़ लेकर गए। रेलवे ट्रैक पर रस्सी से बांध दिया।