देश की रक्षा में प्राणों की आहुति🔥 दे अमरहुआ फतेहपुर का लाल_अवधेश कुमार दुबे

फतेहपुर जिले का देश हित में सर्वोच्च बलिदान🙏🙏गम और गर्व का अनोखा अद्भुत सागर फतेहपुर की धरती में🇮🇳🇮🇳
लद्दाख में हुआ शहीद देश का लाल
यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले राजेश कुमार सेना के जवान हैं जो लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए शहीद होने की सूचना से परिवार में मच गया कोहराम पूरे जिले में शोक लहारजिले के लोगों की आंखें हुई नम
वीर सपूत को खोने का रहा मलाल और गम
परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
ग्रामवासी गर्व के साथ इस शहीद को कंधा देने के लिए तैयार पूरे गांव में पसरा सन्नाटा हर ग्राम वासी इस बहादुर नौजवान के किस्से कहता नजर आयाअमोली विकासखंड के गोहरारीग्राम पंचायत के खदरा निवासी प्रयागराज में रेड ईगल डिवीजन में तैनात थे विशेष ड्यूटी के लिए 2 माह पहले भेजे गए थे लद्दाखसेना में सूबेदार थे राजेश कुमार उनकी पत्नी अंजली देवी और दो पुत्र राज और गौरव रहते हैं प्रयागराज में शुक्रवार को सेना की तरफ से पत्नी अंजलि को फोन पर राजेश के शहीद होने की जानकारी दी गई सुनते ही पत्नी अंजलि हुई 😭बेहोश घर में मचा कोहराम2003 में सेना में हुए थे भर्ती खतरा निवासी छोटेलाल के 5 पुत्र और 3 पुत्रियां हैं शहीद राजेश कुमार सबसे बड़े थे और 2003 में सेना में भर्ती हुए थे तब से पूरे परिवार को चलाने की जिम्मेदारी राजेश के ऊपर ही थी राजेश कुमार की शादी फतेहपुर जिले की अंजलि से हुई थी सेना में क्लर्क के पद पर भर्ती हुए थे राजेश कुमारपरिवार कर रहा शहीद पार्थिव शरीर का इंतजार 😭😭

Leave A Reply

Your email address will not be published.