कस्बा सोहनलाल किराया तहसील खागा निवासी प्रियंका देवी पुत्री नरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति होनी थी जिसमें खुली बैठक सुनिश्चित की गई थी नियत नहीं था कि कोई व्यक्ति ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी का सगा संबंधी में होना चाहिए योग्यता पर निर्धारित की गई थी लेकिन ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान की मिलीभगत से प्रधान के सगे भाई मनोज कुमार की पुत्री नीलम देवी का चयन कर लिया गया जबकि उसके अंकपत्र मेरे से कम है जिसके लिए मुझे रात 9:00 बजे फोन करके बुलाया गया जब मैं वहां जाकर के पूछताछ की वीडियो वसीम रेड्डी मेरे द्वारा सादे कागज पर दस्तखत करवा लिया और दूसरे दिन जब पुनः फिर पूछताछ की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए तब मुझे जानकारी दी गई कि अब तो हम नीलम देवी की नियुक्ति कर दी हैं जो कुछ आपको करना हो कर ले जाकर/
जबकि आवेदन करते वक्त ग्राम प्रधान व सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि आपको चयनित किया गया है लेकिन बाद में प्रधान व सेक्रेटरी राजेश कुमार की मिलीभगत से मेरे द्वारा सादे कागज पर हस्ताक्षर बनाकर उसमें लिख कर यह दिखा दिया कि प्रियंका देवी कह रहे थे कि मुझे यह नौकरी नहीं करनी है जिससे प्रियंका देवी न्याय के लिए आज जिला अधिकारी महोदय अपूर्व दुबे से मुलाकात कर अपनी समस्या को अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच कराते हुए योग्य व्यक्ति की नियुक्ति कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई/आपको बता दें कि खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायाॅा ब्लाक का यह कृत्य कोई नया नहीं है इसके पूर्व भी सचिव राजेश कुमार जैसे कई खंड विकास अधिकारियों ऊपर कई आरोप लगाए गए लेकिन सत्ताधारी व उच्च अधिकारियों की छत्रछाया की वजह से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे इन महाशय के हौसले आसमान चूमते हैं/जिस से आहत पीड़ित प्रियंका देवी पुत्री नरेन्द्र पासवान ने *जिलाधिकारी महोदय अपूर्व दुबे से मिलते हुए*
👉 लिखित प्रार्थना पत्र
राजस्व पंचायत अधिकारी लखनऊ *मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ*
मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर
*को न्याय के लिए निष्पक्ष जांच करते हुए लिखित सूचना पत्र अवगत कराते हुए अपनी पीड़ा जताई* जहां मौके पर धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह, भूतपूर्व प्रधान वीरेंद्र कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे/
न्यूज वाणी खागा
संवाददाता
राजेश यादव
📲8318889436