लखनऊ में आरटीओ व पुलिस के सामने अवैध बसों का संचालन, हर डगर पर दौड़ रहे डग्गामार*_आसिफ सैय्यद संवाददाता
लखनऊ: लाख कवायद के बावजूद लखनऊ में जिला व पुलिस प्रशासन डग्गामार वाहनों के संचालन पर लगाम लगाने में असफल है। राष्ट्रीयकृत मार्गों पर इन डग्गामार वाहनों का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है और आरटीओ व पुलिस सिर्फ अभियान तक ही समिति है। दीपावली को लेकर बढ़ रही यात्रियों की भीड़ का भी फायदा डग्गामार वाहन संचालक उठा रहे हैं। जिन रूट पर पहले 10 से 12 डग्गामार वाहन चलते थे, अब 20 से 22 डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है। हाल यह है कि रोडवेज बस स्टेशन तक पहुंचने से पहले बीच में डग्गामार वाहनों के चालक व परिचालक यात्रियों को अपने वाहनों में बैठा लेते हैं। अवध चौराहे से मानक नगर रेलवे लाइन पुल के पास , पारा, मोहान रोड, इलाकों से डग्गामार वाहनों का संचालन दिन रात हो रहा है।
*क्या कहते हैं रोडवेज के आंकड़े*
रोडवेज के आंकड़ों के अनुसार, लगभग ढाई सौ छोटे-बड़े डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। लखनऊ से दिल्ही, लखनऊ से पंजाब, जयपुर, राजस्थान, लुधियाना मार्ग पर रोजाना डग्गामार वाहनों की आवाजाही है। बाकायदा स्टैंड बनाकर डग्गामार बसों का संचालन किया जा रहा है। नहरिया चौराहे के थोड़ा आगे सामने फ्लाई ओवर के पास रोड पर डग्गामार बसों का संचालन लखनऊ से अन्य प्रदेशों के लिए हो रहा है। सुबह से लेकर रात तक फ्लाईओवर के पास डग्गामार बसें खड़ी होकर सवारियां बैठाती हैं लेकिन इलाकाई पुलिस और आरटीओ मौन हैं