राजस्थान के जयपुर में अवैध बजरी लेकर जा रहे डंपर ने कार सवार बुजुर्ग दंपती की जान ले ली। हादसे में कार सवार दंपती का पौता भी बुरी तरह जख्मी हो गया है। यह दर्दनाक हादसा गोपालपुरा बाईपास पर गंगा जमुना पेट्रोल से आगे पंडित टीएन मिश्र मार्ग कट पर रविवार देर रात करीब 11:30 बजे हुआ। बजरी से भरा डंपर किसान धर्मकांटा मानसरोवर की तरफ जा रहा था। जबकि कार श्याम नगर की तरफ से न्यू सांगानेर रोड की तरफ जा रही थी।
इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मारी। इसके बाद बेकाबू डंपर कार पर ही पलट गया। जिससे कार में सवार बुजुर्ग दंपती और उनका पौता अंदर ही दब गए। राहगीरों की सूचना पर श्याम नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन को बुलवाया गया। तब मशक्कत के बाद डंपर को हटाकर कार में फंसे बुजुर्ग दंपती और उनके पौते को बाहर निकाला गया। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कार चालक और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल पौते का उपचार चल रहा है। दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस ने दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। हादसे का शिकार हुआ परिवार मानसरोवर में पत्रकार कॉलोनी का रहने वाला था।
पुलिस के मुताबिक शवों की शिनाख्त महेश चंद मुद्गल (66) और उनकी पत्नी उषा मुद्गल (62) के रुप में हुई है जबकि घायल युवक का नाम दर्श है जो कि दंपती का पौता है। हादसे में जान गंवाने वाले महेश मुद्गल रिटायर्ड टीचर बताए जा रहे है। उनका बेटा भारतीय सेना में ऑफिसर है। वह विदेश में है। वह 13 अक्टूबर को विदेश से जयपुर लौटेंगे। इस वजह से सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सकेगा।