सोनभद्र जिले के सलखन गांव में शनिवार की रात साड़ी के झूले में गर्दन फंसने से बच्ची की मौत हो गई। परिजन उसकी चीख भी नहीं सुन पाए ।
सलखन निवासी रामसनेही की पुत्री किरन(11) शनिवार की रात घर की पहली मंजिल में बने एक कमरे में साड़ी का झूला डालकर झूल रही थी। परिवार के लोग नीचे अपने कामों में लगे थे। काफी देर तक जब किरन नीचे नहीं आई तो छोटा भाई उसे बुलाने पहुंचा। उसने झूले पर बैठी बहन को आवाज लगाई।
कोई उत्तर न मिलने पर पास गया तो देखा कि किरन की जीभ बाहर निकली हुई थी। उसने शोर मचाकर परिवार के लोगों को बुलाया। आनन-फानन लोगों ने किरन को झूले से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि दो महीने पहले भी बभनी थाना क्षेत्र में साड़ी से बने झूले में झूलते समय गर्दन फंसने से बालक की मौत हो गई थी।