ईंद के मद्देनजर बाजारों मे बढ़ी रौनक, खरीददारी मे जुटे लोग

फतेहपुर। न्यूज वाणी माहे रमजान का पाक महीना चल रहा है जैसे-जैसे एक-एक दिन रमजान के कम हो रहे हैं और ईंद के दिन नजदीक आ रहे हंै वैसे वैसे लोगों का ध्यान ईंद की तैयारियों की तरफ जा रहा है। वहीं ईद के मद्देनजर बाजार मे खरीददारी को लेकर ग्राहकों के पसंद के अनुसार दुकानदार अपनी-अपनी दुकाने सजानें जुट गये हैं। चैक व मुस्लिम चैक चूड़ी वाली गली मे सुबह से ही देर रात तक ईद की खरीददारी के लिए शहर के अलावा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें एवं पुरूष बड़ी संख्या मे खरीददारी करने मे देखे जा रहे हैं। बाजारों मे विभिन्न प्रकार के कपड़े, जिनकी तो खरीद भी शुरू हो गयी है। वहीं रेडीमेट गारमेन्ट मे नयी वैरायटी के परिधान सजाये जा रहे हैं जिससे कि ग्राहकों को आकर्षित कर उन्हें मनपसंद परिधान उपलब्ध कराये जा सके। इसके साथ ही फुटवियर शापों मे भी विभिन्न वैरायटी की चप्पलें, जूते आदि सजाये जा रहे हैं। खरीददारी मे 18 रमजान पूरे होने पर तेजी आ गयी है। दुकानों मे ग्राहकों की पसन्द के मुताबिक वैरायटी का स्टाक कर लिया है। शहर के प्रमुख बाजार के अलावा कलक्टरगंज व कचेहरी के समीप स्थित माल मे भी रेडीमेड परिधानों की विभिन्न रंेज आ गयी है। जो ग्राहकों को माल की ओर आकर्षित कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.