न्यूज़ वाणी इकदिल, इटावा- बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का सत्याग्रह आआंदोलन सोमबार को ग्राम पंचायत बालमपुर में आयोजित किया गया । ग्राम प्रधान मनी देवी ने सभी लोगों को एकत्र कर कार्यक्रम को सफल बनाया और अपने ग्राम वासियों को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विकासखंड की क्या उपयोगिता होती है सभी ग्रामीणों को बताया । मिशन संयोजक दीपक राज ने ग्रामीणों को समझाते हुए उन को भरोसा दिलाया कि अब वह दिन दूर नहीं जब इस नए विकासखंड की घोषणा सरकार को करनी पड़ेगी । विकासखंड के भवन निर्माण के लिए भी जगह मांगी गई थी सरकार द्वारा वह भी यहां से जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित करवा कर भिजवा दी गई है । मिशन सत्याग्रह कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत में जाकर आयोजित कर रहा है
मिशन के सह संयोजक सुशील सम्राट ने ग्रामीणों के हाथों में ब्लॉक दो वोट लो ब्लॉक नहीं वोट नहीं जैसे नारे लिखे हुए पकड़ा कर संकल्प करवाया कि जब तक मुझे ब्लॉक की घोषणा करके ब्लॉक नहीं दिया जाएगा हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे । कार्यक्रम में अनिल चौधरी ने ग्रामीणों को एक विकासखंड की अहमियत बताई और सदा ही सत्याग्रह में साथ रहने के लिए कहा कि अगर आप लोग सभी संगठित होकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे तो विजय आप सभी लोगों की होगी और बनने वाला नया ब्लॉक आप लोगों के लिए एक नया विकास लेकर आएगा । कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह चौहान, मानसिंह, हातिम सिंह, अभिषेक कुमार, अमर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, बदन सिंह, कमला देवी, सरिता लाल सिंह, लोंगश्री, फूला देवी, रेखा देवी, सुमन कांति, अमरवती, राम रतन, कैलाश नारायण भूतपूर्व प्रधान राकेश, लाल सिंह, शिव कुमार, महादेव प्रसाद, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजबहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।