ज़्यादा मुनाफा कमाने की चक्कर मे पीडब्ल्यूडी मुसाफिरों की सुविधा के लिए ठेके पर चल रहे स्टीमर पर ठेकेदार 300से ज़्यादा मुसाफिर कर रहे सवार– फहीम भारतीय
*पैलानी में पीडब्ल्यूडी मुसाफिरों की सुविधा के लिए ठेके पर स्टीमर का संचालन करता है। ठेकेदार ज्यादा मुनाफ कमाने की कोशिश में 300 से ज्यादा मुसाफिर सवार कर उफनाती नदी पार करा रहे हैं। यही नहीं बाइक और अन्य भारी सामान भी लादने से गुरेज नहीं करते हैं।*
जसपुरा के झंझरी पुरवा में लगने वाले मेले और ब्रह्मदेव स्थान पर रोजाना पड़ोसी जिले फतेहपुर से काफी श्रद्धालु आते हैं। बारिश में बारा गलौली पुल खत्म कर दिया गया हैं। अब जरिए पीडब्ल्यूडी स्टीमर और नाव के लोग आ रहे हैं। ठेके पर चलने वाले स्टीमर में मानक से अधिक मुसाफिर सवार किए जा रहे हैं। मुसाफिरों की संख्या 300 से अधिक पहुंच जाती है। यही नहीं कई बाइकें, सब्जी और अन्य भारी सामान भी स्टीमर में लदा रहता है। प्रति मुसाफिर नदी के एक छोर से दूसरे छोर ले जाने के लिए 20 रुपए लिए जाते हैं। इतनी अधिक संख्या में लोगों को स्टीमर में सवार किए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस ओर विभागीय अधिकारी और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। शनिवार को अधिक मुसाफिर सवार करने पर स्टीमर संचालक से एक युवक का विवाद भी हुआ। मामले में पैलानी एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इतने अधिक मुसाफिरों को स्टीमर में बैठाकर नदी के एक छोर से दूसरे छोर लाया ले जाया जा रहा है। इसकी जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।