चिलचिलाती धूप से आवाम बेहाल, रोगियों की हर दिन बढ़ रही संख्या

फतेहपुर। न्यूज वाणी गर्मी की बढ़ती शिद्दत और चिलचिलाती धूप से अब लोगों को हालत खस्ता होने लगी है। लू और हवाओं के तेज थपेड़ों की वजह से मरीजों की संख्या मे इजाफा होने लगा है। हालत यह है कि चेचक, खसरा, बुखार के साथ साथ शरीर मे पानी की कमी के कारण पेट की अन्य बीमारियों ने जन्म लेना शुरू कर दिया है। जिसका नजारा सदर अस्पताल मे देखा जा सकता है। जहां रोज मरीजों की बढ़ती संख्या से चिकित्सकों के भी पसीना छूट जाता है। बताते चले कि गर्मी अपने पूरे शबाब पर है। जिसकी वजह से आम अवाम बेहाल है। गर्मी के असर से बीमारियों ने भी अपने पांव पसार दिये हैं। हालत यह है कि गर्मी की चिलचिलाती तेज धूप और गर्म हवाओं के तेज थपेड़ों का अवाम पर बुरा असर पड़ रहा है। मौसम की मार से मरीजों की संख्या मे काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस समय बुखार, खसरा के साथ साथ शहर के कई मोहल्लों मे चेचक का प्रकोप भी जारी है। शरीर मे पानी की कमी की वजह से अन्य बीमारियां भी सिर उभार रही है। पेट के मरीजों की संख्या मे भी तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रामक बीमारियों से जनता परेशान है। इस समय चर्म रोग ने भी सिर उभारना शुरू कर दिया है। गर्मी के प्रकोप से डायरिया की मरीजों मे सबसे अधिक इजाफा हुआ है। चिकित्सकों का कहना रहा कि ऐसे मे अपने शरीर की हिफाजत बहुत जरूरी है। इस सिलसिले मे चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी के मौसम मे डायरिया, पेट दर्द चर्म रोग के मरीज जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए सीधे चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। वहीं अपने शरीर की हिफाजत मे तनिक भी लापरवाही नही करनी चाहिए। बताया कि जब भी धूप में निकले आंखांे पर धूप से बचाव के लिए चश्मा होना चाहिए और चेहरे पर कपड़ा या अगौंछा आदि होना चाहिए। ताकि लू धूप से बचने के लिए चेहरे को कपड़े से ढक लिया जाये। कड़ी धूप मे निकलने से परहेज करना चाहिए, पीने के लिए पर्याप्त मात्रा मे पानी का सेवन करना चाहिए ताकि शरीर मे पानी की कमी न होने पाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.