प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने नवदुर्गा की समवेत पूजा-अर्चना की_फरहान सिद्दीकी

 

सलोन रायबरेली।दिनांक 11 अक्टूबर2021, मंगलवार।न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, , शाखा सलोन, रायबरेली। विद्यालय परिसर में शारदीय नवरात्रि के दौरान अनवरत चल रहे दुर्गा पूजा के क्रम में आज स्कूल के छात्र – छात्राओं ने गीत- संगीत,अभिनय और विविध झांकियों के माध्यम से माता रानी का दिव्य दरबार जीवंत किया। मां दुर्गा भवानी के दिव्य स्वरूप और मां वैष्णो-भैरोंनाथ संवाद विशेष आकर्षण के केंद्र रहे।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने नवदुर्गा की समवेत रुप से विशेष पूजा-अर्चना की साथ ही विद्यार्थियों, शिक्षक- कर्मचारियों एवं अभिभावकों तथा समाज के सभी लोगों को नवरात्रि व दशहरा की हार्दिक शुभकामना देते हुए सभी के सुखद जीवन की कामना की। विद्यालय में ऐसे आयोजनों को एक सार्थक कदम बताते हुए प्रतिभागी बच्चों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित भी किया। दशहरा अवकाश को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने आज ही विजय दशमी का पर्व भी मनाया।इस क्रम में राम लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकियां निकाली गईं ।अंत में असत्य,अन्याय,अधर्म, अत्याचार, शोषण, निंदा, घमंड,क्रोध,बैर जैसी बुराइयों के प्रतीक रावण के पुतले का दहन के साथ पर्व पूर्णता को प्राप्त हुआ। पूरे वातावरण को भक्ति मय और दिव्य बनाने में रत्नेश जी, अनीता मौर्या,पूनम शुक्ला, फातिमा सुल्ताना, राधा बाजपेई, अंकिता सिंह, गुंजा वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।इसअवसर पर संचित गुप्ता, असद महमूद,राजमंगल सिंह,प्रज्ञात सिंह, शैलेन्द्र,राजकेश, अनुराग सिंह,शरद अवस्थी, मनोज,शिवम श्रीवास्तव आदि समस्त शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.