भारतीय सेना को रूस से मिलेगा 200 कामोव हेलिकॉप्टर, सौदे पर अक्टूबर तक लगेगी मुहर

सरकार रुस से 200 कामोव का 226 टी सैन्य हेलिकॉप्टर खरीदने के सौदे को अक्तूबर तक अंतिम रूप दे सकती है. यह खरीद रशियन हेलीकॉप्टर्स और भारत की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक संयुक्त उपक्रम के माध्यम से होगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना से जुड़़ी बुनियादी तैयारियां कर ली गयी हैं क्यों कि सरकार अगले चार महीनों में इस सौदे पर मुहर लगाना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिसंबर 2015 में मास्को यात्रा के दौरान इस सौदे को लेकर दोनों देशों के बीच करार पर हस्ताक्षर किए गए थे.

अक्तूबर 2016 में भारत और रूस ने इसके लिए दोनों कंपनियों का एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के समझौते को अंतिम रूप दिया. यह संयुक्त उपक्रम इन हेलीकॉप्टर का विनिर्माण करेंगी. ये हेलीकॉप्टर भारत में चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों की जगह लेंगे जो पुराने हो गए हैं. पिछले महीने रक्षा मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए भारत – रूस की कंपनियों के उपरोक्त संयुक्त उपक्रम को परियोजना के लिए ‘‘ प्रस्ताव के लिए अनुरोध पत्र (आरएफपी) का फॉर्म जारी किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.