यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में डेढ़ साल पहले अगवा हुए चार साल के मासूम की लाश उसी के पड़ोस के घर की छत पर एक लकड़ी के बॉक्स में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मोहम्मद जैद नाम के चार साल का मासूम 1 दिसंबर 2016 को अचानक से लापता हो गया था. घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन जैद का कुछ पता नहीं चला. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. एक दिन अचानक जैद के घर पर फोन आया और परिवार से दस लाख की फिरौती मांगी गई.
परिवार से दस लाख की फिरौती मांगी गई
गरीब परिवार के लिए 10 लाख बड़ी रकम थी लेकिन पुलिस के कहने पर जैद की रिहाई की कीमत 8 लाख में तय हो गई. तय प्लान के मुताबिक अपहरणकर्ता जैसे ही 8 लाख की फिरौती लेने आये पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसकी शिनाख्त पर उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों से जैद के बारे में पूछताछ की लेकिन तब भी जैद के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने बिना बच्चे को या उसकी लाश को बरामद किए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी.