नहीं आएगी इस साल अब तीसरी लहर, कोरोना के केस हुए  लगातार चौथे दिन 15,000 से भी कम

 

देश में  पिछले 24 घंटे में  कोरोना के सिर्फ 14 हजार 623 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान 197 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है। रिकवरी रेट लगातार अपने उच्चतम स्तर पर है और बीते साल मार्च की तुलना में यह सबसे ज्यादा है। बीते 4 दिनों से लगातार कोरोना के 15 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं। कोरोना के ताजा ट्रेंड को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो वह 2022 के मध्य का वक्त होगा। फिलहाल ऐसा होने की संभावना नहीं है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में कोरोना के 19 हजार 446 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव केसों का घटना भी लगातार जारी है और अब यह कुल मामलों का सिर्फ 0.52 फीसदी ही रह गया है। देश में कोरोना के अब सिर्फ 1 लाख 78 हजार 98 एक्टिव केस ही रह गए हैं। यह पिछले 229 दिनों में सबसे कम हैं।

कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.15 फीसदी तक पहुंच गई है जो कि पिछले साल मार्च से अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। बीते 117 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। वहीं, देश में अब तक 99.12 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है और अगले कुछ दिनों में ही भारत 100 करोड़ खुराकें देने का रिकॉर्ड भी बना लेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.