मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक स्कूल में टीम बोरिंग कर रही थी और अचानक बोरिंग से पानी की बजाय आग की लपटें निकलने लगीं। इतना ही नहीं आग इतनी तेज थी कि बोरिंग मशीन ही जल गई।
फायर ब्रिगेड के आने से पहले लोगों ने आग को बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका। इसके साथ ही लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पर भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भरसक प्रयास किया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और वे समझ नहीं पाए कि आखिर पानी में आग कैसे लग गई।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि स्थानीय संबंधित अधिकारी ने आग के संभावित कारणों के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है कि बोरिंग के स्थान पर नीचे कोई गैस का भंडार है। या पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध है जिसके कारण आग की लपटें निकल रही हैं। इस मामले में जांच शुरू हो गई है।