पारिवारिक विवाद के चलते नवविवाहिता ने तीसरी मंजिल  से कूदकर दी जान, मायके वालों ने  दहेज हत्या का लगाया आरोप

 

आगरा में  एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घरवालों का कहना था कि महिला ने तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। जबकि महिला के मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मायका पक्ष की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

युवती की 7 माह पहले हुई थी शादी, देर रात हुआ था झगड़ा
मामला थाना रकाबगंज अंतर्गत चक्की पाट क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले राहुल संग शाहगंज थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर निवासी निशा की शादी इसी साल 15 मार्च को शादी हुई थी। राहुल की बहन ज्योति ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होता था। भाभी मेरी मां और मुझे साथ नहीं रखना चाहती थीं।

बताया कि सोमवार रात भी झगड़ा हुआ था। झगडे़ की सूचना पर भाभी के भाई भी आए थे। देर रात समझौते के बाद वो लोग चले गए और हम लोग नीचे आ गए। भाई राहुल भी सो गए थे। इसके बाद रात करीब साढ़े तीन बजे छत से सड़क पर कुछ गिरने की आवाज हुई तो हमने बाहर जाकर देखा। बाहर भाभी घायल अवस्था मे पड़ी थी। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले गए और वहां उन्हें मृत बताया।मृतका की ननद का कहना है कि भाभी खुद ही छत से कूदी थीं। जब वो लोग इलाज के लिए गए हैं तो पीछे से किसी मोहल्ले के व्यक्ति ने पानी डालकर खून के निशान धो दिए हैं।

लगा रहा मायका पक्ष  हत्या का आरोप

मृतका के भाई रोहित ने बताया की शादी के पहले महीने से ही दहेज के नाम पर तरह-तरह की मांग की जा रही थीं। बहन के ऊपर लगातार अत्याचार कर उसका जीना मुहाल कर दिया गया था। देर रात बहन के छत से गिरने की सूचना दी गई थी।बहन के सिर में पीछे की तरफ चोट है और लग रहा है कि उन्हें या तो कोई भारी चीज से मारा गया है। नाक, मुंह से ब्लीडिंग हो रही है। मौके पर कहीं भी खून के निशान नहीं मिले हैं। इसका मतलब साफ है कि उनकी हत्या की गई है।

सीओ सदर राजीव के अनुसार मृतका के परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मोहल्ले के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.