न्यूज़ वाणी इटावा। शहर के मोहल्ला कटरा शमशेर खां एवं बतख तलैया पर बाल्मीकि समाज के लोगों के द्वारा पूजा अर्चना की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी समेत नगर पालिका ईओ ने मौके पर पहुंचकर आरती उतारकर पूजन किया।रामायण के रचियता महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने शहर के मोहल्ला कटरा शमशेर खा एवं बतख तलैया पर पहुंचकर महर्षि बाल्मीकि की आरती उतारकर पूजन किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने भी ़ऋषि बाल्मीकि का पूजन कर जयंती मनाई। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि कर्म के जीते जागते उदाहरण है इनसे प्रत्येक व्यक्ति को सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से उन्होंने अपने जीवन को संवारा है उसी प्रकार से प्रत्येक व्यक्ति इन महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर अपना जीवन सुखमय बना सकता है। इस मौके जेई राम, एई हेमंत, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक एन एल कुशवाह, सफाई नायक मुस्तेहसन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।