फतेहपुर। न्यूज वाणी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किये जाने को लेकर पीड़ितों ने जिलाधिकारी को शिकायती देकर क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस पर एसडीएम के निर्देशों का उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उनकी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाये जाने के साथ कब्जा करने वाले लोगों पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
सोमवार को खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर बहेरा के पीड़ित जैनुलहक, सुहैलहक, शमसुलहक, मो0 शरीफ, मजरूल हक, मुशीर आलम, शब्बन निशा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि उनकी बुजुर्गी अराजी भूमि 27 विस्वा पर दुर्गाशंकर, अनुज कुमार, सावित्री देवी, राधेश्याम द्वारा उनकी 12 विस्वा अराजी अपने स्कूल की अराजी मे मिलाकर जबरन अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं। जो पूरी तरह से नाजायज है जिसको लेकर खागा उपजिलाधिकारी को 30 मई को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया था जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष घोष व लेखपाल को निर्देशित करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने हेतु अवैध निर्माण पर रोक लगाते हुए उनकी जमीन पर कब्जा पीड़ितों को दिये जाने की बात कही थी लेकिन इलाकाई पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल आरोपियों से मिलकर उनकी जमीन पर हो रहे निर्माण को नहीं रोका जा सका और बेखौफ होकर आरोपियों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से अवैध निर्माण पर रोक लगाये जाने व अवैध निर्माण कार्य कराने वाले दुर्गाशंकर और अनूप कुमार के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित कर उनकी भूमि पर कब्जा दिलाये जाने की मांग की।