समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निदान किया गया_फरहान सिद्दीकी

 

सलोन रायबरेली कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा सीओ इंद्रपाल सिंह एवं कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी द्वारा जमीनी विवाद व अन्य मामलों की सुनवाई की गई। समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निदान किया गया । मौके पर कुल सात मामले आए । जिसमे से तीन मामले का निस्तारण  किया गया।नंदलाल पुत्र श्री सुख राम निवासी दरसवा की  जमीन पर विपक्षी संजय मोहन अग्रवाल पुत्र सुरेशचंद्र निवासी रायबरेली द्वारा जबरन नीव खोदने को लेकर विवाद किया गया है।जिसमे पीड़ित द्वारा न्याय की गुहार लगाई ।मोहम्मद मंसूर पुत्र अब्दुल हाजी निवासी सलोन देहात कुंदन लाल साहू के विरुद्ध उसकी जमीन पर जबरन अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है।दिनेश कुमार पुत्र सजनलाल निवासी वीरभानपुर ने विपक्षी गनो पर पुरानी रंजिस को लेकर जबरन मारने पीटने का आरोप लगाया है।सीतापति पत्नी रामपति निवासी अतरथरिया ने

विपक्षी राम नारायण पुत्र राम आसरे पर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि तीन मामलों के निस्तारण मौके पर किया गया है।लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि सभी शिकायतों के निस्तारण एक हफ्ते में हो जानी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.