हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के कारण किन्नौर में तीन पर्यटकों की ठंड लगने से मौत हो गई है। यह पर्यटक गोवा और मुंबई के बताए जा रहे हैं। बर्फबारी से तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में आए बदलाव से अक्टूबर में दिसंबर जैसी ठंड महसूस की जाने लगी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू, शिमला और चंबा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग, ग्रांफु-काजा-समदो मार्ग 67 मार्ग यातायात की आवाजाही के लिए बंद हाे गए है।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं और अंधड़ ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शिमला और सिरमौर की ऊंची चोटियों पर इस साल पहली बार बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार गोंदला में 18, हंसा में 10 और केलंग में तीन सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। डल्हौजी में 77 मिमी और ओलिंडा में 60 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। चंबा के खेरी में 57, ऊना में 53, बंगाणा में 50, नगरोटा सूरियां में 41 सलूणी में 36, धर्मशाला में 16, कसौली में 14, नादौन में 11 और भरमौर में 10 मिमी बारिश हुई है।
किन्नौर के बरुआ कंडा में फंसे महिला समेत 10 पर्यटक
किन्नौर के सांगला में रविवार सुबह समय करीब 11:30 जिला के रोहडू से वाया जांगलिख सांगला ट्रैकिंग पर निकले 13 पर्यटकों में ये तीन की बर्फबारी में ठंड से मौत हो गई। ये पर्यटक मुंबई और गोवा से हैं जिनमें एक महिला भी शामिल हैं। इनके साथ 7 पार्टर और 2 गाइड भी हैं। जांगलिख से यह पर्यटक किनौर की तरफ बरुआ कंडा से होकर ट्रैकिंग करते हुए जा रहे थे।
बरुआ पंचायत में कंडा के समीप बर्फानी तूफान में ठंड से 3 लोगों के मौत हो गई है। मृतकों की उम्र 60 से ऊपर बताई जा रही हैं। किन्नौर प्रशासन ने शवों और अन्य पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए आईटीबीपी की टीम भेज दी गई हैं। डीसी पूर्व देवगन ने जिले में आने वाले सभी पर्यटकों से आग्रह किया है कि खराब मौसम व बर्फबारी के चलते जिले के ऊंचे स्थानों पर न जाएं।
वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध
लाहौल स्पीति में जमकर बर्फबारी हुई है जिस कारण घाटी में मनाली और केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही रूक गई है और घाटी में प्रशासन ने पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा में 3 फुट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है जबकि अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी आधा फुट के करीब बर्फ की परत जमी है। लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर एहतियातन तौर पर रोक लगा दी है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सैलानियों व स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक तौर पर पहाड़ का रूख न करें जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाते।
मिलेगी 26 अक्टूबर काे ठंड से राहत
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के भीतर प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश-बर्फबारी हो रही है और इसका क्रम सोमवार तक जारी रहने की संभावना है। विभाग ने 28 अक्टूबर तक मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
कहां पर कितना है न्यूनतम तापमान
केलंग का न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 4.6, मनाली में 7.5, कुफरी में 10 डिग्री, शिमला और डल्हौजी में 10.1, पालमपुर में 10.2, सोलन में 12, जुब्बड़हट्टी में 12.2, कांगड़ा में 12.6, धर्मशाला में 12.8, भुंतर में 13, ऊना में 13.4, बिलासपुर में 15, मंडी में 15.9, नाहन में 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।