बाजार में त्योहार को लेकर भीड़ जुट रही है। आलम यह है कि खरीदारी और दुकानदारी की होड़ में कोरोना के प्रति सब बेपरवाह नजर आ रहे लोग_फहीम भारतीय
रविवार को जहां करवाचौथ को लेकर भीड़ नजर आई, वहीं दीवाली के चलते भी बाजार में रौनक बढ़ गई है, लेकिन कोरोना से लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं।रविवार को सवेरा हुआ तो गल्ला मंडी में सजने वाले फल और सब्जी की दुकानों में सेहत से खिलवाड़ नजर आया। यहां मानो कोरोना संक्रमण से किसी को कोई लेना देना नहीं था। सब निश्चिंत होकर घूमते नजर आए। कही सोशल डिस्टेंसिंग तक नहीं नजर आई। गल्ला मंडी में सब्जी की दुकानों में इस कदर भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम हो गई। शहर के महेश्वरी देवी चौक में दुकानों में खासी भीड़ नजर आई। लेकिन खरीदारी और दुकानदारी की होड में कोरोना को लेकर सभी बेपरवाह नजर आए। चौक बाजार में सोशल डिस्टेंसिग का कोई मतलब नहीं रहा। यहां त्योहार को लेकर लोगों की खासी भीड़ नजर आई। कई बार तो भीड़ के चलते जाम से लोगों को जूझना पडा़।